Advertisement

About

captain_jack_sparrow___vectorMera name akshay kumar chauhan hai mai jaunpur utter pradesh ka rahne wala hoon aur mera 1 bhai aur meri 1 bahan hai. maine L.k.G see 12th take ki sikhsa virja inter mediate college jaunpur see ki hai.

3/19/2020

Jokas । चुटकुले । मजेदार चुटकुले । जोक्स इस हिंदी । Tech4mahakl #Educationchauhan

               मजेदार हिन्दी जोक्स

जोक्स

नमस्कार दोस्तों का स्वागत है आपके हमारे वेबसाइट में आज हम आपको कुछ मजेदार चुटकुले देने वाले हैं जिसे आप पढ़ कर खूब मजा ले सकते हो और दूसरों को भी आनंदित कर सकते हो तो आटे को पूरा पढ़िए इस आर्टिकल में मैं आप लोग को कोई 9 चुटकुले दूंगा इसे अप इसे पढ़कर काफी आनंदित होंगे। अगर आप और हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए और हमें स्टाग्राम पर फॉलो कर लीजिये।

1.😀 दो लड़के एक विवाह में उपस्थित थे। उमर को वधू से हाथ मिलाते हुए देख एक लड़के ने दूसरे लड़के से कहा, "दोस्त दोनों हाथ क्यों जा रहे हैं?"
"अरे!  तुमने देखा नहीं, कि जाट पहलवान अखाड़े में उतरते हैं तो वह एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं।

2. 😉जब टीवी खराब होती थी तो टीवी पर तस्वीर खाली आ जाती थी तब एक बालिका ने अपने मां से बोला, "मम्मी टीवी पर मुंह गोरा करने वाली क्रीम लगा दूं क्या?

3.😀 रात के समय खाना खाने के बाद पिंकी को तीखा लगने लगा, पिंकी बोली,"मम्मी थोड़ा सा चीनी दे दो ना"
"बेटी! रात को चीनी नहीं खाते वरना दांत में कीड़े लग जाती है।
"ओह! इसी वजह से दादाजी अपने दांतो को निकालकर टेबल पर रख देते हैं।

4.😀बेटा! तुम्हारा  ऐडमिशन उस स्कूल में नहीं हो सकता।
"क्यों?"
"वहा कोई सीट खली नहीं है।
"पिताजी ! एड्मिसन करा दो सीट मैं घर से लेकर जाया करूंगा।

5.☺"बेटा! तुम्हारा रिजल्ट इस बार इतने कम नंबर वाला क्यों आया है"।
"पिताजी आप ही तो बताते थे की आदमी को थोड़े में ही संतोष करना चाहिए"।

6.😀"मम्मी ! दूल्हन के बगैर भी शादी हो सकती है?"
"नहीं बेटी"
"पर मामा जी के शादी की जो लिस्ट पापा ने बनाई है उसमे तो दुल्हन का कही नाम नहीं है"।

7.☺"लड़की ने पूछा की चाँद क्यों निकालता है",
पास खड़ा लड़का बोला," की चाँद को अन्धेरे में डर लगता है"।

8.☺मोहन:पिताजी, गुरुजनो की आज्ञा माँनानी चाहिए।
पिता:जरूर बेटा।
मोहन: तो गुरूजी कहते है की तुम फिर छठी कक्षा में रहूँ।
मान लूँ पिताजी।

9.आप कहा पैदा हुए थे पापा?
मुम्बई में।
और मम्मी कहा पैदा हुई थी?
मद्रास में।
और मई कहा पैदा हुआ था?
कलकत्ता में।
तो पाप, "मुझे समझ नहीं आ रहा की हम तीनो कैसे मिल गए?"


0 on: "Jokas । चुटकुले । मजेदार चुटकुले । जोक्स इस हिंदी । Tech4mahakl #Educationchauhan"