Advertisement

About

captain_jack_sparrow___vectorMera name akshay kumar chauhan hai mai jaunpur utter pradesh ka rahne wala hoon aur mera 1 bhai aur meri 1 bahan hai. maine L.k.G see 12th take ki sikhsa virja inter mediate college jaunpur see ki hai.

3/18/2020

ऐडसेंस अप्रूवल लेने से पहले क्या करें। AdSense approval lene se pahle kya kare

Google AdSense

 नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है मेरे इस वेबसाइट में आज हम बात करने वाले हैं कि ऐडसेंस का अप्रूवल लेने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और हमें क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए जिससे कि एडसेंस में पहली बार में ही अप्रूवल मिल जाए।

1. सबसे बड़ी और सबसे पहले ध्यान देने वाली बात यह है कि आप जिस वेबसाइट को बना रहे हैं चाहे वह वर्डप्रेस वेबसाइट हो या ब्लॉगर की वेबसाइट वह कम से कम 6 महीने पुरानी होनी चाहिए तभी जाकर आपको उसपर  अप्रूवल मिलेगा।

2. आपके विरसा इतने कम से कम 30 पोस्ट होने चाहिए और हर पोस्ट में कम से कम 500 शब्द होने चाहिए तभी जाकर आपको एडसेंस का अप्रूवल मिलेगा।

3. आपके विसाइट में जितने भी पोस्ट हो, सारे पोस्ट की सामग्री असली होनी चाहिए ना की किसी और वेबसाइट से कॉपी की हुई जिससे कि आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिलने में परेशानी ना हो।

4. आप अपनी वेबसाइट में पोस्ट लिखते समय उसमें ज्यादा इमेज का इस्तेमाल ना करें जितना हो सके उसमें टेक्स्ट का इस्तेमाल करें जिससे कि आपकी जो आर्टिकल होती है वह आकर्षक दिखने लगती है।

5. आप अपने वेबसाइट पर खुद की पोस्ट को खुद ना देखें इससे क्या होता है कि आपके भी साइट पर गलत तरीके से ट्रैफिक आने लगती है जो कि गूगल ऐडसेंस को पता चल जाता है वह आप को अप्रूवल नहीं देता।

5. आप अपने वेबसाइट पर किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट से ट्रैफिक ना ले जो कि गूगल ऐडसेंस के नीतियों के खिलाफ है।

6. आप अपनी वेबसाइट में जो भी पोस्ट लिखें उसमें जो सामग्री हो वह नई हो और उसमें कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करें जिससे कि आपकी पोस्ट गूगल में रंग करती है।

7. आप अपनी वेबसाइट में आकर्षक थीम का इस्तेमाल करें और थीम के बैकग्राउंड का जो रंग हो वह सफेद रखें जो कि काफी आकर्षक रंग होता है जो भी आपके वेबसाइट को अच्छा दिखने में मदद करेगा।

8. आप अपनी वेबसाइट में नेविगेशन बार का यूज जरूर करें जिसमें आप अपने लेबल को सेट करें कि दर्शकों को आर्टिकल पढ़ने में मदद करता है और आपकी पोस्ट तक पहुंचने में मदद करता है।

9. आप अपने वेबसाइट में प्राइवेसी पॉलिसी कांटेक्ट और अब अबाउट us का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि उनके बिना ऐडसेंस का अप्रूवल मिलना असंभव है क्योंकि गूगल सबसे पहले इन तीन चीजों को चेक करता है और आपको याद रहे कि यह तीनों पेज आप स्वयं लिखें ना की किसी वेबसाइट से कॉपी करें अगर आप से बनाना चाहते हैं तो बहुत सारे आपको वेबसाइट मिल जाएंगे जिससे आप पेजेज को बना सकते हैं।

10. जब आपकी वेबसाइट पूरी तरह से तैयार हो जाए तभी आप अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल के लिए भेजें वरना आप सिर्फ साइड अप्रूवल में लिखने से पहले ही डिसएप्रूव्ड हो जाएगी।

मेरे द्वारा बताये गए जानकारी से आप कितने संतुस्ट है मुझे Instagram पर जरूर बताये। और मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर ले। धन्यवाद.....

0 on: " ऐडसेंस अप्रूवल लेने से पहले क्या करें। AdSense approval lene se pahle kya kare"